देहरादून: प्रदेश के हजारों युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत की खबर है UKSSSc की 8 परीक्षाओं पर रोक नहीं लगी है। तमाम विवादों के बाद भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आगामी भर्ती परीक्षाओं पर रोक नहीं लगी है कुछ परीक्षाओं की तिथि बढ़ सकती है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने इस बात की पुष्टि की है।
बताते चलें कि कुछ समय पहले 13 विभागों में 916 रिक्त पदों के लिए स्नातक स्तर की परीक्षा का पेपर लीक होने और नकल के मामले सामने आए थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने पुलिस को मामले की जांच के लिए आदेश दिए थे।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जांच के लिए एसटीएफ का गठन किया। जांच प्रारंभ हुई तो मामले की परतें दिन ब दिन खुलती जा रही है। अब तक इस मामले में 13 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। इन आरोपियों में न्यायिक कर्मचारी, भर्ती परीक्षा करने वाली एजेंसी कर्मचारी, अपर निजी सचिव, पुलिस कर्मचारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक शामिल है।
दरअसल, इसके बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission ) के अध्यक्ष एस. राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और सरकार को पत्र लिखा कि जब तक आयोग में स्वीकृत कर्मचारियों व अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की जाती, तब तक आगे की भर्ती परीक्षाएं न कराई जाए क्योंकि आयोग को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि स्नातक स्तर की परीक्षा की एसटीएफ जांच कर रही है। आगे की आठ परीक्षाओं को लेकर करीब चार लाख बेरोजगार ने 4200 पदों के लिए आवेदन पत्र भरे हैं। इसलिए आयोग कोई भी परीक्षा पर रोक नहीं लगा सकती है। उन्होंने कहा, केवल कुछ परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। स्नातक स्तर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दस्तावेजों की जांच भी पूरी कर ली गई थी, अब संबंधी विभाग की ओर से नियुक्ति देने पर आयोग ने रोक लगा दी है।
आइए जानते हैं किन परीक्षाओं पर नहीं लगी रोक -:
पुलिस मुख्य आरक्षी संचार
पटवारी, लेखपाल
पुलिस आरक्षी
वन आरक्षी
गन्ना पर्यवेक्षण
उत्तराखंड जूनियर इंजीनियर
सहायक लेखाकार (दोबारा परीक्षा)
बताते चलें कि पुलिस दूरसंचार हेड कांस्टेबल के 272 पदों के लिए लिखित परीक्षा 31 जुलाई को हो चुकी है शैक्षिक दस्तावेजों की जांच बाकी है।