Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में मेस में खाने की शिकायत करने वाले सिपाही की खबर चलने के बाद आज फिरोजाबाद की पुलिस लाइन के मेस में एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने पहुंचकर मेनू रजिस्टर चेक किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मियों को शिकायत हो तो वह तुरंत अधिकारी को बताएं। बता दें कि पुलिस लाइन में तैनात मनोज कुमार नाम के सिपाही ने मेस में बनने वाले खाने को लेकर जनता के बीच आकर अपनी शिकायत की थी जिसकी खबर चैनलों पर चली थी। यह वीडियो वायरल भी हुआ था जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे।
शिकायत अधिकारी को बताएं-ADG
इसे लेकर आज ADG राजीव कृष्णा फिरोजाबाद की पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के बनने वाले खाने के मेस में जाकर उसका निरीक्षण किया और मेन्यू रजिस्टर को भी चेक किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस किसी पुलिसकर्मी को अगर शिकायत है तो वह सबसे पहले अपने अधिकारी को बताएं। ADG आगरा जोन राजीव कृष्णा ने बताया, अभी बीते दिनों हमारे 1 जवान द्वारा मेस में बनने वाले खाने को लेकर टिप्पणी की गई थी। इस घटना को लेकर कप्तान साहब से मेरी बात हुई थी। उन्होंने खाने और उसकी क्वालिटी के मेन्यू को ध्यान में रखते हुए ऐसा प्रबंध करने को कहा है।
मामले की जांच की जा रही है-ADG
एडीजी ने बताया कि, यहां करीब 200 से 250 जवान मेस में खाना खाते हैं लेकिन अभी तक ऐसी समस्या सामने नहीं आई थी फिर भी हमारे जवान ने समस्या रखी थी तो इसकी जांच सीओ सिटी द्वारा की जा रही है। मेस में राजपत्रित अधिकारी हैं जो सभी जवानों के साथ भोजन लेते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि खाने की क्वालिटी में कोई कमी ना आए, साथ ही साथ पुलिस एक अनुशासित विभाग है और इस अनुशासित विभाग में ऐसे तमाम माध्यम हैं जिनके द्वारा पुलिसकर्मी अपनी बात अधिकारी तक पहुंचा सकते हैं। मेरी ये इच्छा भी है और नियम के हिसाब से भी अगर किसी पुलिसकर्मी की कोई समस्या है तो वह सबसे पहले अधिकारी के पास जाकर उन्हें अवगत कराये।