Hakam Singh Arrested: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक आउट होने के मामले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह(Hakam Singh) के रूप में 18वीं गिरफ्तारी हुई है। तनुज शर्मा से की गई पूछताछ के बाद प्रश्न पत्र लीक कराने में मुख्य भूमिका हाकम सिंह रावत की सामने आई। एसटीएफ(STF) द्वारा गहन पूछताछ के बाद हाकम सिंह की गिरफ्तारी की गई।
हाकम सिंह(Hakam Singh) ने पूछताछ में उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के रहने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी है एवं उत्तर प्रदेश के धामपुर शहर में ही उसने अपने कई कैंडिडेट को ले जाकर यह प्रश्न पत्र याद करवाया था। गिरफ्तार अभियुक्त तनुज शर्मा के घर पर भी करीब 20 से 22 लड़कों को यह प्रश्न पत्र परीक्षा से एक रात पहले भी याद करवाया गया था।
हाकम सिंह रावत 4 दिसंबर 2021 को कुछ छात्रों को दो वाहनों में लेकर धामपुर(Dhampur) गया था जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त तनुज शर्मा भी था। हाकम सिंह रावत की गहन पूछताछ में कुछ अन्य के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई है।
STF ने ऐसे अभ्यार्थियों को आगाह किया है कि जो अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर किया है, वे स्वयं सामने आकर बयान दर्ज करायें अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। आप को बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अब तक पूर्व में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था।