शिमलाः बीती रात राजधानी शिमला में जमकर बारिश हुई। बारिश होने से जगह-जगह लैंडस्लाइड की तस्वीरें सामने आई। इसके अलावा कई जगह पर पेड़ सड़क पर गिरे नजर आए।
उधर, शिमला के हिमलैंड के समीप मूसलाधार बारिश से मलबा और पेड़ सड़क पर आ गिरे। जिससे वहां खड़े वाहनों खासा नुकसान पहुंचा है। साथ ही मुख्य सड़क भी बंद हो गई। जिसके बाद छोटा शिमला और कसुम्पटी की ओर वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई। टूटीकंडी से हो कर वाहनो की आवजाही करवाई गई।
इतना ही नहीं, मलबा आने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सुबह खास कर स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पेड़ की चपेट में सड़क किनारे खड़ी की गई करीब 5 गाड़िया आई है।
गनीमत तो ये रही कि जब पेड़ गिरे तो उस समय कोई वाहन वहां से नही गुजर रहा था। जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल मलबे ओर पेड़ को हटाने के काम शुरू किया गया। इसके अलावा डीसी ऑफिस के समीप भी सड़क पर पेड़ गिरा है।
गौर रहे कि शिमला शहर में देर रात से सुबह तक भारी बारिश हुई है। सुबह जाकर बारिश का कम हुई। लेकिन बारिश से नुकसान की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में अगर आप भी शिमला में रहते हैं या शिमला में सफर कर रहे हैं तो एहतियात बरतें।