देहरादून: राजधानी देहरादून के मालदेवता में शनिवार तड़के आई आपदा से जहां गांव और घर बह गए, वहीं लोगों से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग भी मीलों दूर तक बह गए थे। संपर्क मार्ग टूटने से प्रशासन को राहत बचाव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ आपदा के समय से घटना स्थल पर डटे हैं और रायपुर थानों संपर्क मार्ग को जिला प्रशासन और कार्यदायी संस्था द्वारा संपर्क मार्ग का निर्माण कर हल्के वाहनों के लिए टूटे पुल से आवाजाही सुचारू कर दी गई है
आपदा के अगले ही दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को सॉंग नदी पर बना पुल का बहने से टूटे संपर्क मार्ग पर आवाजाही सुचारू करने के लिए निर्देशित किया था। जिसके बाद से जिला प्रशासन और कार्यदायी संस्था के साथ मिलकर रायपुर विधायक उमेश कुमार काऊ कार्य स्थल पर डटे रहे और बुधवार शाम को मार्ग हल्के वाहन की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
रायपुर थानों मार्ग में आवाजाही खुलने के बाद से आपदा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई गई और आपदा के दौरान फसे लोगों के वाहनों को निकाला जा रहा है। वहीं मार्ग खुलने पर विधायक ने कहा, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मार्ग खुलने के बाद से प्रभावित इलाकों में राहत और संपर्क आसानी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अब पुल का पक्का निर्माण भी शुरू होगा।