UKSSSC Paper Leak: UKSSSC भर्ती धांधली मामले के बाद अन्य भर्तीयों में हुए घपले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जांच में पता चला है कि सचिवालय रक्षक भर्ती मामले में रायपुर थाने में एसटीएफ द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ की टेक्निकल टीम ने आयोग में गहन जांच बाद इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को प्राप्त किया। उपरोक्त मामले में अभियुक्त प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। एडीएफ टीम ने साक्ष्य जुटाने और गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
प्रदीप पाल को गिरफ्तार करने के बाद एसटीफ ने सचिवालय रक्षक भर्ती में अनुचित साधन से भर्ती होने वाले छात्र से अपिल की है कि अपना बयान खुद आकर दर्ज करवा लें। एसटीफ ने अनुचित तरीके से पास छात्रों को चिन्हित कर लिया है और छात्र खुद आकर बयान दर्ज करवाते हैं तो उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) ने आउटसोर्स कंपनी RIMS टेक्नो सॉल्यूशन प्रिंटिंग प्रेस को प्रश्न पत्र छापने की जिम्मेदारी दी थी। इनके ही कर्मचारियों ने ही सचिवालय रक्षक भर्ती पेपर और स्नातक भर्ती परिक्षा के पेपर लीक किए थे।
सचिवालय रक्षक में 33 पदों के लिए हुई भर्ती में पहले पेपर लीक करने का ट्रायल किया गया। पेपर पेन ड्राइव के माध्यम से प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक करवाया गया। माना जा रहा है कि छोटी परीक्षा होने के नाते नकल माफियोओं ने पेपर लीक करवाना सुरक्षित आंका था। बाद में पेन ड्राइव की जगह टेलीग्राम में पेपर लीक करवाया गया था।