Vidhansabha Recruitment Scam: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) पेपर लीक और विधानसभा भर्ती(Vidhansbha Bharti) में हुए गड़बड़ी के मामले के बाद मीडिया के सामने आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami)। धामी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) की भर्तियों में आ रही गड़बड़ी की शिकायतों पर मीडिया से अनोपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है तथा हमारे प्रदेश के सभी नौजवानों के रोजगार से जुड़ा मामला है।
विधानसभा में हुई भर्तियों को लेकर भी माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी से अनुरोध करूंगा कि किसी भी समय या कार्यकाल में यदि भर्ती प्रक्रिया में विसंगतियां पाई जाती हैं तो उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। हमारे लिए युवाओं का सुरक्षित भविष्य सर्वोपरि है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 28, 2022
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है वहां हमने सख्त जांच के आदेश दे दिए हैं। कुछ मामले एसटीएफ(STF) को दिये गए हैं और कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। सभी मामलों पर कार्यवाही चल रही है जिसका परिणाम आप सभी के सामने आ भी रहा है। अभी तक कुल 27 गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी को भी नही बख्शा जाएगा, चाहे किसी के हाथ कितने भी लंबे क्यों न हो कानून द्वारा अपना काम किया जाएगा। धामी ने कहा कि इससे हम आगे के लिए भी एक नजीर बनाना चाहते हैं जिससे इस घटना की पुनरावृति न हो क्योंकि हमें अपने बेटे-बेटियों के आज और कल की चिंता है।
सीएम @pushkardhami ji
विधानसभा भले ही संवैधानिक संस्था हो, बजट तो सरकार ही देती है। चोर दरवाजे से हुई भर्ती की जो वित्तीय स्वीकृति शासन ने दी उसको वापस ले लीजिए। और जिस मंत्री ने स्वीकृति दी उससे इस्तीफा नहीं ले सकते, कम से कम विभाग तो हटा दीजिए। @RituKhanduriBJP @PMOIndia pic.twitter.com/HGFymGtszT— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) August 28, 2022
उनके वर्तमान एवं भविष्य का सवाल है। उन्होंने आगे कहा, हमें प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं का ऐसा सिस्टम बनाना होगा कि भविष्य में कोई इस तरह का कृत्य करने की सोच भी न सके। भर्ती में हुई गड़बड़ी की लगातार जांचे चल रही है जिसके परिणाम धीरे-धीरे आप सभी के समक्ष आते जा रहे हैं।
विधानसभा में नियुक्तियों में गड़बड़ी की आ रही शिकायतों पर सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है, और हम विधानसभा अध्यक्षा से अनुरोध करेंगे कि विधानसभा में जितनी भी भर्तियां हुई है, जिनमें शिकायत आ रही है, वो नियुक्ति चाहे किसी भी कालखण्ड में क्यों ना हुई हो उनमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्षा द्वारा जांच के विषय में राज्य सरकार से जो भी सहयोग मांगा जाएगा व दिया जाएगा।