UKSSSC Paper Leak Case: राज्य में भर्ती घोटाला राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। वहीं, भर्ती घोटालों को लेकर लगातार गिरफ्तारी हो रही है। बेरोजगार छात्र और कई छात्र संगठन सीबीआई की जांच की मांग कर रही है। वहीं सत्ता पक्ष के नेता आमने सामने आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत(Trivendra Singh Rawat) का बड़ा बयान आया है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा है की वे सीबीआई जांच करने के विरोध में नहीं हैं। रावत ने कहा कि जनता अगर मांग कर रही है और सरकार उसे स्वीकार कर रही है तो अच्छी बात होगी।
वहीं भर्ती घोटाला राष्ट्रीय मीडिया में मुख्य चर्चा का बिषय बन गया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा में भाई-भतीजा वाद पर हुई भर्तीयों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों को इस लिए नहीं चुनते की आप अपने रिश्तेदारों का भला करें। उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को कानून के खिलाफ बताया। वहीं, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल(Prem Chand Agrawal) द्वारा ये कहा जा रहा कि उन्होंने जो भर्तियां की है वो नियमों के अनुसार है। इस पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जो भर्ती मानकों के अनुरूप हुई है उनके खिलाफ मुख्यमंत्री जल्द कार्रवाई करेंगे।
त्रिवेंद्र रावत ने कहा, आरोपियों को बिलकुल भी बकसा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, वे विधानसभा अध्यक्षा रितु खंडूडी(Ritu Khaduri) के एक्शन का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के समय विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद सिंह कुंजवाल(Govind Singh Kunjwal) ने यह स्वीकार किया की उन्होंने अपने परिजनों को विधानसभा में नौकरी दी थी। इस पर त्रिवेंद्र ने निशाना साधा और कानून के रक्षक को कानून की रक्षा करने की हिदायत दी।
त्रिंवेद्र रावत ने माना की जब उनका शासन था तब फोरेस्ट गार्ड प्रक्रण सामने आया था। लेकिन तब नकल इलेक्ट्रॉनिक तरीके से की गई थी जिसे आसानी से पकड़ा गया था। मगर उसमें जिन बच्चों ने मेहनत की और जिन्होंने परीक्षा पास की उनके साथ न्याय हुआ था। त्रिवेंद्र रावत चाहते हैं कि जितने घोटालों के आरोप उनकी सरकार में लगे हैं उन पर कार्रवाई और सीबीआई जांच हो।