उत्तरकाशी: पश्चिम बंगाल के तीन ट्रैकर गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय पार्क(Govind Wildlife National Park) से खिमलोगा पास(दर्रा)(Khimloga Pass) होते हुए छितकुल की ट्रैकिंग पर गए। वहीं, खिमलोगा ग्लेशियर में गिरने से एक ट्रेकर की मौत हो गई, जबकि दो ट्रेकर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, घायल ट्रेकरों को रेस्क्यू करने के लिए छितकुल से आईटीबीपी की टीम रवानी हुई। एक ट्रेकर और तीन पोर्टर हिमाचल प्रदेश के छितकुल स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कैंप में शनिवार की देर रात को पहुंचे।
मोरी ब्लॉक के लिवाड़ी गांव के ग्राम प्रधान ने राजेश कुमार ने बताया कि 1 सितंबर को बंगाल के तीन ट्रेकर और छह पोर्टर उनके गांव लिवाड़ी से खिमलोगा-छितकुल ट्रैक के लिए रवाना हुए थे। जिसके बाद शनिवार शाम करीब चार बजे बंगाल निवासी ट्रेकर सुजोय दुबे (42) की ग्लेशियर में गिरने से मौत हो गई। जबकि ट्रेकर सुब्रतो विश्वास गंभीर रुप से घायल हो गया है।
ग्लेशियर के निकट ही तीन पोरेटरों ने कैंप लगाया है। तीसरा ट्रेकर नरोत्तम ज्ञान (50) और तीन अन्य पोर्टर छितकुल पहुंच चुके हैं। इस ट्रैकिंग दल में सभी पोर्टर मोरी के लिवाड़ी गांव निवासी हैं। जिला आपदा प्रबंधन(District Disaster Management) अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बिना अनुमति के ट्रैकिंग पर गए एक बंगाल के ट्रेकर की मौत और एक घायल हुआ है।
उन्होंने बताया कि रविवार को रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय पार्क(Govind Wildlife National Park) की ओर से संबंधित ट्रैकिंग एजेंसी, पोर्टर व ट्रेकर के विरुद्ध बिना अनुमति के पार्क क्षेत्र में ट्रैकिंग पर जाने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इससे पहले अक्टूबर 2021 में हर्षिल लम्खागा छितकुल ट्रैक पर बंगाल के सात ट्रेकरों सहित नौ की मौत हुई थी।