टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड पुलिस जहां एक तरफ अपराध मुक्त उत्तराखंड की बात करती है वहीं, आय दिन अपराध के नए मामले सामने आ रहे हैं। टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के पट्टी धारमंडल के रिंडोल मदननेगी गांव की एक महिला को उसके ससुराल वालों ने 15 दिन तक बंधक बनाकर उसके शरीर को जलाया।
फेसबुक पर प्रिंस रावत नाम के एक युजर ने पोस्ट कर बताया कि पीड़िता जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून में ससुराल थी। जिसके बाद ससुराल वालों ने उस से दहेज की मांग की, दहेज नहीं मिलने पर पीड़िता को उसके सास व नन्द द्वारा बंधक बनाकर 15 दिनों तक मारपीट करते रहे और उसको जलाते रहे, लम्बे समय से ससुराली दहेज के लिए ऐसा करते रहे लेकिन अबकी बार इरादा खत्म करने का ही था।
पीड़िता से जब उसकी मां की बात काफी समय से नहीं हुई तो उसकी मां उससे मिलने विकासनगर पहुंची वहां उन्हें लोगों ने बताया की आप की बेटी को उसके ससुराल वाले मार देंगे जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी बेटी की जान बचाकर टिहरी ले आई। प्रीति का परिवार बहुत ही गरीब है प्रीति का परिवार शायद इसलिए उसके ससुराल वालों से डरा हुआ रहा और अपनी आवाज बुलंद नहीं कर पाया।
फेसबुक युजर प्रिंस रावत ने अध्यक्ष नगर पालिका मुनि की रेती श्री रोशन रतुड़ी से इस संदर्भ में बात की और पीड़िता की मां के साथ गाँव वालों के साथ वो आज SSP से मिल रहे हैं । साथ ही प्रिंस रावत द्वारा उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल जी से इस शर्मनाक घटना को लेकर बात हुई, वो आज DIG से इस मामले पर तुरंत एक्शन लेने की बात करेंगी। वहीं वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा भी अधिकारियों को तुरंत कार्रवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं ।