देहरादून: जोश, जूनून तथा अभ्यासरत टीम एडवेंथ्रिल ने उत्तरकाशी जनपद में सरस्वती पर्वत श्रंखला में सबसे ऊँची चोटी काला नाग 6387 मीटर का सफलता पूर्वक आरोहण करके आटिज्म ग्रसित बच्चो के सपोर्ट के लिए अपने मिशन एवेरेस्ट2024 का आगाज किया।
यह अभियान एडवेंथ्रिल की 5 सदस्यीय टीम ने 8 दिन में पूरा किया जो की अल्पाइन तकनिकी द्वारा पूरा किया गया। अभियान का नेतृत्व एडवेंथ्रिल के फाउंडर विजय प्रताप सिंह ने किया अभियान में अन्य माउंटेनीयर रघु बिष्ट , मनोज राणा , सागर कुम्भारे तथा वेदांत रस्तोगी ने अदम्य साहस का परिचय दिया।
अल्पाइन तकनिकी में माउंटेनीयर अपना सामान, उपकरण , राशन खुद ही हर कैंप तक बिना किसी पोर्टर , शेरपा की सहायता के ले जाते हैं तथा खुद ही रोप फिक्स करते हैं।
9 सितम्बर को आरम्भ हुआ ये अभियान 16 सितम्बर को तालुका में संपन्न हुआ जिसमे टीम को ख़राब मौसम का भी सामना करना पड़ा, टीम 13 सितम्बर को समिट कैंप पहुंची जहाँ उनको भारी बर्फ़बारी का सामना करना पड़ा लगभग 37 घंटे बर्फ़बारी में रहने के बाद टीम ने ये टारगेट हासिल किया।
एडवेंथ्रिल उत्तराखंड स्थित एक आउटडोर एडवेंचर कम्युनिटी हैं जो हिमालयन क्षेत्र के युवाओं के लिए आत्मनिर्भर के लिए विगत 6 वर्षों से लगातार प्रयाशरत हैं।