Ankita Murder Case: ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ भास्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जब आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए कोटद्वार ले जा रही थी उस वक्त लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर लिया और महिलाओं ने आरोपियों की जूतों-चप्पलों से मारपीट की। मामले में सभी आरोपियो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस दौरान मामले को कवर कर रहे पत्रकारों के साथ भी ग्रामीणों ने अभद्रता की और उनके मोबाइल छीन लिए। गौरतलब है कि अंकिता भंडारी पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। उसकी पहाड़ी से नीचे गंगा में धक्का देकर हत्या कर दी गई थी। अभी तक अंकिता का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस और SDRF की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। 19 साल की अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी. सोशल मीडिया पर गुमशुदा की तलाश के लिए कैंपेन चल रहा था।
सीएम धामी ने कार्रवाई के दिए शक्त आदेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पुलिस महानिदेशक को ऋषिकेश घटना को लेकर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है उसे हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीड़िता को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
आज सचिवालय में पुलिस महानिदेशक को ऋषिकेश घटना को लेकर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है उसे हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीड़िता को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। pic.twitter.com/jPj4rPZioe
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 23, 2022
SDRF शव की कर रही है तलाश
अंकिता भण्डारी गुमशुदगी प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या एवं साक्ष्य छिपाने (धारा 302/201 IPC) की धाराएं बढ़ा दी गयी हैं। SDRF टीम शव तलाश कर रही है। विवेचना की प्रगति के संबंध में SSP पौड़ी गढ़वाल अवगत कराएंगे।
अंकिता भण्डारी गुमशुदगी प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या एवं साक्ष्य छिपाने (धारा 302/201 IPC) की धाराएं बढ़ा दी गयी हैं। SDRF टीम शव तलाश कर रही है। विवेचना की प्रगति के संबंध में SSP पौड़ी गढ़वाल अवगत कराएंगे।@uttarakhandcops @ANINewsUP pic.twitter.com/0q9fsu9kHC
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 23, 2022
18 सितंबर को कर दी गई थी हत्या
इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि 18 तारीख की रात में अंकिता की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी।मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, “राजस्व पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी। जो बीते दिन ही रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर की गई। 24 घंटे में लक्ष्मण झूला पुलिस ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सहित तीन आरोपियों ने गिरफ्तार कर लिया”।
अंकिता के मां ने सुनाया अपना दर्द
अंकिता के लापता होने पर अंकिता की मां फूट-फूट कर रोने लगी बोलने लगी मेरी लड़की ने कुछ नहीं किया। मेरी लड़की जहां भी हो सुरक्षित मिलनी चाहिए। उन्हें क्या पता की हेवानों ने उनकी बेटी के साथ क्या दरिंदगी की और उसे मौत के घाट उतार दिया। उसकी मां कहती रही मुझे मेरी लड़की के अलावा कुछ नहीं चाहिए। उनके पार ऋषिकेश तक जाने के पैसे तक नहीं है।
पुलिस को बरगलाने गया
रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य ने पुलिस को बताया, “रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी एक अलग कमरे में रहती थी। कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव से गुजर रही थी। इसी के चलते 18 सितंबर को उसे ऋषिकेश घुमाने के लिए ले गए थे। उसने आगे बताया, “देर रात वहां से वापस लौट आए।इसके बाद रिजॉर्ट में बने अलग-अलग कमरों में सभी लोग सोने चले गए. मगर, 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे से गायब थी।”