Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी की हत्या से ऋषिकेश में महिलाएं डरी हुई है। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। आरोपियों ने जूर्म को छिपाने के लिए शातिराना अंदाज से साजिश रची थी। अंकिता के एक दोस्त ने पूरे मामले का खुुलासा किया है। अंकिता ने फोन पर अपने दोस्त से बात की थी। जिसके अगले दिन उसका दोस्त पुष्प ऋषिकेश पहुंच गए।
अंकिता के दोस्त पुष्प ने परिजनों और पुलिस को बताया कि रात को उनकी घटना की रात को अंकिता से बात हुई थी। अंकिता ने कहा वह फंस गई है। उसने यह भी कहा रिजॉर्ट संचालक और मैनेजर ने उस पर ग्राहकों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। उसने आगे बताया कि रिजार्ट संचालक पुलकित आर्य ने अंकिता के साथ नशे में छेड़ाखानी भी की। पुष्प ने बताया कि रात में 8.30 बजे अंकिता का फोन बंद हो गया, जिसके बाद बंद फोन नहीं खुला। उन्होंने पुलकित आर्य को फोन किया तो उसने कहा अंकिता अपने कमरे में सो गई है। इसके बाद अगले दिन पुलकित आर्य का फोन भी बंद हो गया। जिसके बाद उन्होंने मैनेजर अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता से बात की।