उत्तरकाशी: उत्तराखंड में रुक रुक कर बारिश (Uttarkashi heavy rain) हो रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ तहसील के न्यू खालसी गांव में रुस्तम सिंह के मकान के ऊपर पत्थर और मलबा गिरने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया। घर में सो रहे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
उत्तरकाशी में हो रही भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे ग्राम नई खालसी में एक आवासीय मकान के ऊपर चट्टान टूट गई मलबे के साथ एक बड़ा पत्थर गिर गया। पत्थर एक मकान की छत पर आ गिरा जिससे मकान की छत क्षतिग्रस्त (Uttarkashi house damaged) हो गई। जब यह घटना हुई तो घर में 2 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला सो रहे थे। छत टूटने से तीनों लोग घायल हो गए।
#uttarkashi जनपद के #चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत न्यू खालसी में बीती रात हुई भारी बारिश से एक मकान पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिस से मकान छतिग्रस्त हो गया,परिवार के लोगों को भी चोटें आई है।@dm_uttarkashi @ukcmo @UttarkashiPol pic.twitter.com/4WVvScmtr7
— आशीष मिश्रा (@Ashishuki) September 26, 2022
वहीं ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। मकान क्षतिग्रस्त होने से मकान के अंदर का सारा सामान मलबे में दब गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग (Uttarkashi Revenue Department) की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
उत्तराखंड में मानसून अपनी विदाई पर है, लेकिन जाते-जाते आफत बरस रहा है। बीती रोज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग की मानें तो आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है। जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है।