राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2022 को विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय चम्पावत में बुजुर्ग स्वास्थ्य जांच पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।
पखवाड़े का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख चम्पावत, रेखा देवी, जिला चिकित्सा अधिकारी के0 के0 अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ एच एस ऐरी, अपर जिला चिकित्सा अधिकारी श्वेता खर्कवाल श्याम नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ0 अजय कुमार फिजिशियन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। डॉ अजय द्वारा दूरदराज गांव में रह रहे बुजुर्गों और परिजनों को कैसे अपने शरीर की देखभाल की जाए कैसे स्वस्थ रहा जाए इस बारे में जानकारी दी गई। वहीं डॉ0 अजय ने नगर पालिका अध्यक्ष और जिला चिकित्सा अधिकारी के सामने जिला चिकित्सालय में मरीजों को हो रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया और एक हेल्प डेस्क खोलने की मांग भी की।
चिकित्सालय में वृद्धों को सम्मानित किया गया। वृद्ध रोगियों को फल वितरण किए गए। कार्यक्रम में वृद्ध लोगों का उत्साह देखने लायक था। लगभग 70 बुजुर्गों को इस कैंप में लाभ दिया गया और बुजुर्गों के लिए नि: शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। सीएमओ चम्पावत ने कहा कि पखवाड़े के अंतर्गत वृद्धजनों को सामुदायिक स्तर पर (हेल्थ वेलनेस केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला चिकित्सालय) स्वाथ्य जांच की सुविधा दी जा रही है।
कार्यक्रम में जिलाचिकित्सा अधिकारी के0के0 अग्रवाल, एसीएमओ श्वेता खर्कवाल, विजय वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका चम्पावत, रेखा देवी प्रमुख चम्पावत, डॉ0 ऐरी सीएमएस जिला चिकित्साल्य चम्पावत, गौरव पाण्डेय जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,ममता मिश्रा जिला सलाहकार एन टी सी पी, प्रवीन भट्ट, एडीपीएम चम्पावत प्रेम बल्लभ भट्ट, दिनेश थ्वाल, चंद्र मोहन लडवाल, जिला आई ई सी समन्वयक अमित बिष्ट, जगदीश चंद्र जोशी आशा समन्वयक, श्याम नारायण पाण्डेय, राजेंद्र गहतोड़ी, डा0 अजय कुमार कपिल लोहनी, आदि लोग उपस्थित थे।