दिल्ली: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा ना मिलने के कारण कई गांव पलायन की मार झेल रहे हैं। बड़े-बड़े गांव पलायन होने के बाद विरान पड़ गए हैं। टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक में सबसे कम पलायन हुआ है, लेकिन बेहतर शिक्षा ना होने के कारण कुछ सालों से जौनपुर भी पलायन की मार झेल रहा है। जौनपुर में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने को लेकर टिहरी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। रमोला ने शिक्षा मंत्री को जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
रमोला ने प्रधान से कहा कि जौनपुर अपनी संस्कृति और पर्यटन के लिए जाना जाता है और यहां का इतिहास भी रोचक भरा है। जिसके साक्ष्य अभी भी वहां पाए जाते हैं। सुभाष ने शिक्षा मंत्री से पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल नागटिब्बा आने और वहां के इतिहास के बारे में जानने का आग्रह किया। धर्मेंद्र प्रधान ने सुभाष रमोला को आश्वासन दिया की जल्द ही जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा।
सुभाष रमोला ने विलेज पोस्ट इंडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा जिससे जौनपुर के बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलने के बाद जौनपुर में पलायन रुकेगा और गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान होंगे। वहीं मंत्री ने नागटिब्बा आने और वहां का इतिहास जानने की जिज्ञासा व्यक्त की है।