उत्तराखंड में समाजसेवा के कार्यों के लिए सदैव अग्रणी रहने वाली सामाजिक संस्था समूण फाउंडेशन ने अपना नया साल कुछ जरूरतमंद लोगों के साथ एक बेहद खास व अलग तरीके से सेलिब्रेट किया।
समूण संस्था ने नए साल के मौके पर ऋषिकेश शहर में विभिन्न जगहों पर बेसहारा और बेघर लोगों को इस कड़कड़ाती व खून जमा देने वाली ठंड में गरम कंबल वितरित किए। जिन्हें पाकर इन जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान नजर आई और उन्हें भी अहसास हुआ कि कोई तो इस नए साल के मौके पर उनके लिए भी फरिश्ता बनकर पहुंचा है।
फाउंडेशन विभिन्न त्योहारों के उपलक्ष में इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। समूण फाउंडेशन कई सालों से उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रहा है। जिनमें वह समय समय पर जरुरतमंद व बेसहारा लोगों की मदद, निर्धन कन्याओं का विवाह व बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए कार्य शामिल हैं।
समूण फाउंडेशन के इस कंबल वितरण ड्राइव में समूण फाउंडेशन की ओर से भगवान सिंह पंवार, प्रवीण सिंह चौहान, गगन जोशी, शांति प्रसाद जोशी, जितेंद्र जड़धारी व विनोद जेठूडी शामिल रहे।