हरिद्वार- मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समस्त ब्लॉक जनपद स्तर के नर्सींग कॉलेज (केयर कॉलेज ऑफ नर्सींग,बहादराबाद एवं आरोग्यम कॉलेज ऑफ नर्सींग भगवानपुर ) में नर्सींग के छात्र-छात्रों के माध्यम से (भ्रूण लिंग जांच रोकने एवं लिंगानुपात के सुधार हेतु ) प्रचार प्रसार संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा भाषण, गीत, नाटक आदि प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा केयर कॉलेज ऑफ नर्सींग बहादराबाद में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनायें दी। साथ ही पी०सी०पी०एन०डी०टी० अधिनियम की जानकारी दी गई जिसमें सीएमओ हरिद्वार द्वारा बताया गया कि अधिनियम के अंतर्गत भ्रूण लिंग जांच करने वाले या उसमें सहयोग करने वाले दोषियों को 5 साल तक की सजा एवं 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है ।
उन्होंने आगे कहा, जनपद में पी०सी०पी०एन०डी०टी० अधिनियम को कड़ाई से लागू किया जा रहा है और दोषियों के विरुद्ध अधिनियम के अंतर्गत परिवाद भी दाखिल किए जा रहे हैं। हरिद्वार जनपद के 2022 में लिंगनुपात में सुधार आया है जोकि 985 हो चुका है, किन्तु इसमे अभी और सुधार की आवश्यकता है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को एक साथ मिलके काम करना है।
प्रतियोगिताओ में केयर कॉलेज ऑफ नर्सींग,बहादराबाद में प्रथम स्थान पूनम एवं निधि , दूसरा स्थान जय एवं दीपाली ने स्थान प्राप्त किया । Quiz प्रतियोगिता में चेतन, अनीता, रश्मि ने जीत हासिल की । रोल प्ले में सुहानी, जया, खुशी, प्राची शिवानी, गागंदीप, नियाश, अनमोल, आकांशा , सलोनी, मानसी टीम जीती ।
आरोग्यम कॉलेज ऑफ नर्सींग भगवानपुर में प्रथम स्थान आरिफ़ सिद्दीकी , दूसरा स्थान नगमा एवं अज़ीम , तृतीय स्थान विनिक ने प्राप्त किया। में डॉ आर0 के0 सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री राज कुमार डायरेक्टर केयर कॉलेज ऑफ नर्सींग, श्री बी0 के0 गुप्ता , श्रीमती प्रीतशिखा , श्रीमती शुभंगिनी शर्मा आदि उपस्थित रहे ।