देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर सुनीता विद्यार्थी(Sunita Vidhyarthi BJP Spok Person) का कहना हैं की इस बार का बजट(Budget 2023) आम लोगो का बजट हैं अमृतकाल का ये बजट भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला समावेशी व समृद्ध बजट है, जिसमे प्रत्येक वर्ग का प्रत्येक सेक्टर का बखूबी ध्यान दिया गया है। स्मार्ट टेक्नोलोजी पर आधारित बजट में आने वाली चुनोतियों पर खास फोकस किया गया हैं।
आत्मनिर्भर भारत देश की पांचवी आर्थिक अर्थव्यवस्था(Economy) है, जो ग्रीन ग्रोथ पर लगातार केंद्रित है। मिलेट योजना को प्रोत्साहन, विकास मिशन व ग्रामींण उत्पादों को अपना देशी बाजार उपलब्ध करवाने के साथ साथ सिटी माल के माध्यम से सीधा मार्केट से जोड़कर छोटे काशतकारो, छोटे उद्यमी को राहत प्रदान करता है। वहीं इस बजट में बड़े व्यापारियों को टैक्स में छूट मिली है। बजट में सबसे बड़ी राहत टैक्सपेयर को सात लाख तक छूट मिलना हैं।
भारी मात्रा में होगा रोजगार सृजन
महिला वर्ग को वरिष्ठजनो को वितीय सुरक्षा दी गई है। प्रधान मंत्री कौशल विकास, आवास योजना, एकलव्य स्कूल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिग कॉलेज, कृषि टेक, मत्सय पालन, स्माल स्केल उद्योग व फार्मा सेक्टर खुलने से रोजगार सृजन भारी मात्रा में होंगे। शोध की दृष्टि से 5 जी टेक्नोलोजी सहित 100 लैब्स का बड़े संस्थानो में रिसर्च सेंटर खोले जायेंगे। रिनयुएबल एनर्जी , एनर्जी सेकुरिटी व लिथीयम बेटरी व इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा महत्त्व दिया गया है जो आज और कल की जरूरत ही नहीं डीमांड हैं, इसीलिए यह बजट आम लोगो का स्मार्ट बजट है।