उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, उत्तरकाशी द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम एवं गैर संचारी रोग में विश्व कैंसर दिवस(World Cancer Day) के अवसर पर राजकीय बालिका इन्टरमीडिएट काॅलेज, उत्तरकाशी के बच्चों के साथ जन-जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ डाॅ0 बी0एस0 रावत प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी और डाॅ0 कुलवीर राणा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षय रोग अधिकारी, उत्तरकाशी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम में डाॅ0 बी0एस0 रावत द्वारा प्रतिभागियों से ‘तम्बाकू उत्पादों के निषेध‘ हेतु शपथ दिलाई गई। जिसमें स्वयं तम्बाकू उत्पादों के निषेध एवं अपने समस्त सगे-सम्बन्धियों, दोस्तो एवं अपने आस-पास के लोगों को तम्बाकू से दूरी बनाने हेतु जागरूकता की शपथ दी गयी।
कार्यक्रम में कुष्ठ रोग के बचाव हेतु एवं कैंसर की जांच हेतु जागरूकता की गयी साथ ही रोगों की जाँच एवं बचाव हेतु नजदीकी स्वास्थ्य इकाईयों में जाकर जानकारी लेने हेतु सुझाव आमजन को दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कैंसर जिसमें मुंह का कैंसर, ग्रीवा कैंसर, स्तन कैंसर आदि के बारे में जानकारी दी गयी, कैंसर जैसे रोगों का समय से पता लग जाने पर इलाज करवाना आसान हो जाता है लेकिन रोगों के प्रति लापरवाही करने पर गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ब्लाॅक स्तर पर समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की अगुवाई में गोष्ठी, रैली एवं विद्यालयों में ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन कर समस्त छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को कैंसर रोग के प्रति वृह्द रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आशा कार्यकत्रियों के सहयोग से मुॅह का कैंसर, ग्रीवा कैंसर, स्तन कैंसर आदि के संबंध में स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में कैंसर केयर सेंटर उपलब्ध है जहां कैंसर उपचार संबंधित संसाधन उपलब्ध है।
रैली में स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ0 पी0एस0 पोखरियाल, आई0ई0सी0 मैनेजर, श्री अनिल बिष्ट, काउन्सलर मीनाक्षी बुटोला, काउन्सलर शशिबाला एवं राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज उत्तरकाशी की अध्यापिका आदि लोग उपस्थित रहे।