हरिद्वार: विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के अवसर पर जनजागरूकता बढ़ाने और रोकथाम, कैंसर का उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए जिला अस्पताल में गोष्ठी की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी(Chief Medical Officer) डॉ0 मनीष दत्त ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम भूमिका निर्वहन कर रहे संगठनों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।
डॉ0 मनीष ने कैंसर की पहचान और इसके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद डा0 मंजू चैपदार जिन्होंने हाल ही में कैंसर को मात (Fight against Cancer) देकर नई जिंदगी की शुरूआत की ने अपना अनुभव लोगों के बीच साझा किया। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मैं स्वस्थ्य हूं (I am Healthy) मैं स्वस्थ्य हूं मैं स्वस्थ्य हूं का नारा दिया गया उन्होंने कहा, यदि आप अपने आप से यह कहते हैं तो इससे आपके शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम में तंबाकू,नशा त्यागने पर भी जोर दिया गया। डॉ दत्त ने कहा तंबाकू का सेवन कैंसर का एक मुख्य कारक है, इससे सदैव दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक- डा0-सी0पी0 त्रिपाठी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी-डा0 चन्दन कुमार, डा0 संजय त्यागी, डा0 शिवम पाठक, डा0 रविन्द्र चैहान,डा0 सुब्रत अरोडा, श्री सुनिल राणा डी0सी0एन0सी0डी0, श्री रोहित यादव एम एण्ड ई0,श्री सिद्धान्त- आई0ई0सी0 फैसिलिटेटर मौजूद रहे।