Pauri: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन में 2 बच्चों समेत 4 लोग सवार थे। वाहन सवार सभी लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी जाया गया।
SDRF टीम से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को तहसीलदार सतपुली से सूचना मिली कि अमूठा गांव में एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 20 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें रेस्क्यू करने के लिए SDRF टीम को बुलाया गया। हादसे (Accident in Pauri) की सूचना मिलते पर HC आशीष तोपाल की हमराह रेस्क्यू टीम (Humrah Rescue Team) पर्याप्त रेस्क्यू उपकरणों के साथ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन श्रीनगर से लैंसडौन की ओर जा रहे थे। SDRF टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सर्चिंग करते हुए आवश्यक समान को जिला पुलिस के सौंप दिया गया। घायलों में इंदर दत्त पुत्र सोहन लाल, नीलम रतूड़ी, आरव, 11 वर्ष,आदित्य, 07 वर्ष जो टिहरी गढ़वाल के निवासी है।