Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप ने तबाही मचाई है उसमे हजारों लोगों की जान चली गई है। भूकंप से मची तबाही के चलते मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार शाम तक तुर्की में 2500 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 11,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जबकि सीरिया में भूकंप से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1300नसे ज्यादा हो गई है और करीब 1,400 अन्य घायल हुए हैं। बता दें कि सीरिया और तुर्की में आए भयानक भूकंप के चलते जानमाल की भारी तबाही हुई है। तुर्की के राष्ट्रपति आर्देआन के मुताबिक उनके देश में 912 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं करीब छह हजार लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। इस बीच मरने वालों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
पीएम मोदी ने जताया दुख,मदद के लिए भेजी NDRF की टीम
तुर्की में भूकंप के चलते लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि तुर्की में जनहानि और संपत्ति के नुकसान से मैं काफी दुखी हूं। पीएम ने कहा कि भारत तुर्किये के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है। भारत की ओर से तुर्की में भूकंप में फंसे लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को रवाना किया गया है। इस टीम में विशेष रूप से ट्रेनिंग हासिल करने वाले अधिकारी और जवान शामिल हैं। यह टीम खास औजारों के साथ तुर्की रवाना हो रही है, जो राहत और बचाव, सर्च ऑपरेशन में तुर्की की मदद करेगी।
Anguished by the loss of lives and damage of property due to the Earthquake in Turkey. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. India stands in solidarity with the people of Turkey and is ready to offer all possible assistance to cope with this tragedy. https://t.co/vYYJWiEjDQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2023
तुर्की में एक के बाद एक लगातार तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह भूकंप के झटके 7.8, 7.6, 6.0 तीव्रता के थे, जिसमे अबतक 3400 लोगों के मारे जाने की खबर है। रिक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से अभी तक दोनों देशों में 2200 से अधिक लोगों जा जान जा चुकी है और हजारों लोग घायल है।
Urfa da artçı sonrasi yikilan bina…#deprem #Urfa #earthquake pic.twitter.com/1mbOZM8hpF
— 𝖄𝖔𝖓𝖊𝖙𝖒𝖊𝖓 & 𝖉𝖆𝖓𝖎𝖘𝖒𝖆𝖓 (@doganatillla) February 6, 2023
तुर्की व सीरिया में भूकंप से कई इमारतें भी जमींदोज हो गई। भूकंप का केंद्र तुर्की कागाजियाटेप में था, जो सीरिया के बॉर्डर से 90 किमी दूर है, जिसके कारण दोनों देशों में भारी तबाही हुई है। तुर्की के अडाना शहर में 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारतें ढह गई। राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।
Turkey💔 #Turkey #amed #earthquake #Earthquake pic.twitter.com/qVwPXft9Hu
— Ismail Rojbayani (@ismailrojbayani) February 6, 2023
भूकंप के झटके साइप्रस द्वीप तक महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि तुर्की में स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4.17 बजे भूकंप आया। इस समय अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप की गहराई 17.9 किमी थी। तुर्की को ओस्मीनिया शहर में 34 इमारतें तबाह हो गई। राहत व बचाव कार्य जोरों पर है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।