मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत के परिवार(Rakesh Tikait Family) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत को धमकी भरा फोन आया है। मामले की जानकारी के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से जांच की मांग की है। भोरकलां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) और राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को किसान आंदोलन से अलग होने की चेतावनी दी गई है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर धमकी भरी कॉल आई थी। गौरव ने अपनी शिकायत में कहा है कि 7 बार कॉल की गई। पहले परिवार ने इसे शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से परिवार चौकन्ना हो गया और उसके बाद थाने पर तहरीर दी गई।
अपनी शिकायत में गौरव टिकैत ने कहा है कि होली वाले दिन यानी 8 मार्च को रात 9:15 से 10:00 तक काफी फोन कॉल आई। इस फोन कॉल को करने वाले व्यक्ति ने पूरे टिकैत परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही गौरव टिकट पर आरोप लगाया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने टेक्स्ट मैसेज पर गाली गलौज की।