Manoj Pandey won 1 Crore In Dream11: ड्रीम इलेवन और माय सर्किल ऐप पर गेम खेलकर अब तक उत्तराखंड के कई लोग लखपति-करोड़पति बने हैं। मनोज कुमार पांडे भी Dream11 से करोड़पति बन गए है। उन्होंने WPL में 49 रूपये लगाकर एक करोड़ रूपये जीते हैं। शुक्रवार देर रात हुई इस जीत के बाद मनोज के परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
गुप्तकाशी के डोभा गांव के रहने वाले मनोज पांडे ने ड्रीम इलेवन ऐप पर फैंटेसी टीम बनाई थी। वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) बेंगलुरु और यूपी के बीच खेले गए मैच पर Dream11 में ₹49 लगाकर एक टीम बनाई और उनकी टीम ने उन्हें एक करोड़ रुपए जिताए हैं। अब उनके अकाउंट में टैक्स कटकर 70 लाख रुपए आ जाएंगे। आज मनोज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। घर में जश्न का माहौल है। लोग बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं।
मनोज पांडे अपने परिवार के साथ गुप्तकाशी में रहते हैं। सिविल वर्क कांट्रेक्टर और होटल पांडे रेजीडेंसी के प्रबंधक हैं।और क्रिकेट के अलावा कैरम के भी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। कई मौके ऐसे भी आए जब स्थानीय टूर्नामेंट का उन्होंने खुद भी आयोजन करवाया। मनोज लंबे समय से मोबाइल एप ड्रीम इलेवन पर मैच खेलते रहे। आखिर उनकी लगन रंग लाई और वो एक करोड़ रुपये जीत गए। मनोज को पहले तो अपनी जीत पर भरोसा ही नहीं हुआ, लेकिन जब रुपये खाते में पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अब वो करोड़पति बन गए हैं। फैंटेसी गेम के माध्यम से एक करोड़ रुपये जीतकर मनोज बेहद खुश हैं। जाहिर है कि अब वो इस रकम के बेहतर इस्तेमाल की प्लानिंग में जुट गए होंगे।
बताते चलें कि जहां उनकी इस टीम को सबसे अधिक 882 अंक हासिल हुए वहीं उनके करोड़पति बनने का संदेश भी मोबाइल पर आ गया। उन्होंने अपनी टीम में Sophie Ecclestone को कप्तान जबकि A Healy को उपकप्तान बनाया था। मनोज ने इसे बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद बताया है।