बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी में पिछले दिनों कई चोरी की घटनाएं हुई है। इन चोरी की घटनाओं में शातिर चोरों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बाराबंकी की स्वाट,सर्विलांस और फतेहपुर थाने की पुलिस ने शटर तोड़ गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह बाराबंकी, अयोध्या व आस पास के जनपदों में मोटर साइकिल से रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा नगदी सहित घटना में प्रयोग की गई दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने अब इस शटर तोड़ गैंग को सलाखों के भेजा पीछे भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ में आए चोरों शातिर चोरों का एक संगठित गिरोह था, जो जनपद बाराबंकी, अयोध्या व आस पास के जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में मोटर साइकिल से रेकी कर लूट की घटनाएं करते थे। गिरोह के सदस्य चोरी की मोटर साइकिलों से मेडिकल स्टोर व दुकानों की रेकी कर चिन्हित करते हैं और रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर व उठाकर नगदी सहित अन्य सामान समेट ले जाते थे।
घटना को अंजाम देने के बाद यह शातिर चोर-चोरी की मोटर साइकिलों को छुपा कर रख देते थे। इसके बाद चोरी किये गये सामान व नकदी को आपस में बराबर बांट लेते थे। गिरफ्तार किए गए इन शातिर चोरों ने बाराबंकी जनपद के थाना फतेहपुर, देवा, कोतवाली नगर व टिकैतनगर सहित अयोध्या जनपद के थाना रौनाही क्षेत्रान्तर्गत में चोरी की घटनाओं को पूर्व में अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए यह चारों शातिर चोर जनपद बहराइच,जनपद हरदोई,जनपद बाराबंकी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 3 तमंचा, 3 कारतूस, 6250 रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त चोरी की 2 मोटर साइकिलें बरामद कर चारों को सलाखों के भेजा पीछे भेज दिया है।