उत्तरकाशी: उत्तराखंड सरकार युवाओं को स्वरोजगार की तरफ बढ़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है। कुछ युवाओं ने स्वरोजगार को इतना आगे बढ़ा लिया की राष्ट्रपति द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। वहीं उत्तरकाशी जिले के विकासखंड नौगाव के उद्यान केंद्र डामटा और मौलागांव के किसानों को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा दिसंबर माह मे मशरूम कंपोस्ट यूनिट का वितरण किया गया जिसके लिए किसानों ने तीन महीने तक खूब मेहनत करी लेकिन तीन महिने बाद भी मशरूम नहीं उगा।
तीन महिने में मशरूम नहीं उगने पर किसानों ने विभाग को सूचना दी और मशरूम कंपोस्ट की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाया। मुआवजे की मांग करी। किसानों का कहना है कि विभाग के द्वारा कम गुणवत्ता वाला कंपोस्ट देकर किसानों के तीन महीने की मेहनत और पैसा दोनों ही बर्बाद किया है।
डेरी उत्पादक राजेश बहुगुणा ने बताया कि उद्यान विभाग के द्वारा दिए गए मशरूम कंपोस्ट से क्षेत्र में किसी भी मशरूम उत्पादक के यहां एक भी मशरुम का ना उगना क्षेत्र के किसानों के समय और पैसा दोनों की बर्बादी है जिसके लिए विभाग को उचित मुआवजा देना चाहिए और इस प्रकरण की उच्च अधिकारियों को जांच करवानी चाहिए। मशरूम उत्पादक निखिल नौटियाल ने कहा,इस बार मशरूम कंपोस्ट के बैग में सीड भी नहीं दिख रहा है,
तीन महीने से लगातार मेहनत करने के बाद अब एक भी मशरूम नहीं उग रहा है। इस संबंध में प्रभारी सचल दल केंद्र डामटा को सुमन सिंह ,चमन लाल, हुकम सिंह, मुकेश, अर्जुन पंवार, आशीष पंवार,बचन सिंह, गब्बर सिंह आदि ने लिखित में भी दिया है, इस संबंध में सचल दल केंद्र प्रभारी डामटा चंद्रपाल ने कहा कि उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।