इटावाः उत्तरप्रदेश में सहकारिता चुनाव में भाजपा और सपा एक बार फिर से आमने सामने है मुलायम परिवार के एक हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी फिर से दमदारी से चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है। लंबे अरसे से शिवपाल यादव के नेतृत्व में सहकारिता में अपना दबदबा कायम रखने वाली समाजवादी पार्टी फिर से सहकारिता के चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी इस चुनाव में सपा को हराकर जीत का दावा कर रही है।
आगामी अठारह मार्च को इटावा में 48 सहकारी समितियों में चुनाव होने है दोनो ही दलों के प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए है। प्रशासन ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न करवाने के लिए कमर कस ली है। वही समाजवादी पार्टी भाजपा पर सत्ता का फायदा उठाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन न करने देने का आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में शिवपाल यादव के नेतृत्व में पिछले 35 वर्षो से सहकारिता के चुनाव में जीत हासिल करती चली आ रही है। शिवपाल यादव के बाद उनके बेटे आदित्य यादव को सहकारिता के चेयरमैन पद पर रहे है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव में भी भाजपा सत्ता का दुर्प्रयोग कर रही है लेकिन फिर भी समाजवादी पार्टी हमेशा की तरह सहकारिता के चुनाव में जीत का परचम फहराएगी उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने सहकारिता के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। किसानों के लिए सहकारिता से मिलने वाले लाभ अच्छे से दिए है।
भारतीय जनता पार्टी से सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लगाए गए आरोप निराधार है भारतीय जनता पार्टी की लगातार चौथी बार सरकार बनी है और किसी भी चुनाव में लोकतंत्र के साथ कोई भी छेड़खानी नही की गई है जो भी लोकतंत्र की व्यवस्था उसी के अंतर्गत चुनाव करवाती है और पूरे देश और प्रदेश को इस व्यवस्था पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में जैसा काम होता था इसी तरीके से आरोप अब लगाए जा रहे है।
निर्वाचन सहायक अधिकारी बृजभूषण ने बताया कि जनपद में इक्यावन समितियों पर चुनाव करवाए जा रहे है जिसमे 48 राजनैतिक और तीन वेतनभोगी समितियां है। निर्वाचन प्रक्रिया जनपद में ग्यारह मार्च से शुरू हो गई जिसमे 18 मार्च को वोटिंग होगी और 19 तारीख को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव को संपन्न करवाने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है और निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से चुनाव को संपन्न करवाया जायेगा।