Oral Health Day: विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग चम्पावत द्वारा रा0उ0मा0वि0 कफड़ा पाटी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डेंटल सर्जन डॉ0 अरूण मिश्रा ने स्थानिय लोगों और विद्यार्थियों को मुख संबंधित बिमारियों के बारे में जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चम्पावत की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिवीर में दांतों की बिमारी, तम्बाकू के दुष्प्रभाव एंव मौसमी बीमारीयों, की जांच की गई और दवाईयां वितरीत की गई। शिवीर में आस-पास के गांव से आए लोगों और विद्यार्थियों की जांच (वी0पी0, शुगर ) की जांच भी की गई। डॉ0 नरेन्द्र कार्की ने छात्र-छात्राओं को दांतों की सफाई करने के तरीके बताए। साथ ही दांतो और मुख को मजबूत बनाने के लिए दिन में को बार ब्रश करने का सुझाव दिए।
NTCP काउंसलर हरिश पांडेय ने लोगों को तंबाकू से होने वाली बिमारी के बारे में बताया और लोगों को धुम्रपान नहीं करने के सुझाव दिए। धुम्रपान से छुटकारा पाने के लिए लोगों को निकोटैक्स वितरीत किए। परिक्षाओं में तनाव में चल रहे छात्र-छात्राओं को चंद्रमोहन लडवाल द्वारा छात्रों को लनाव से दूर रहने के उपाय और सुझाव दिए गए। शिविर में लगभग 67 लोगों के दांतों , 50 लोगों की BP शुगर की जांच की गई। 30 लोगों को निकोटैक्स वितरीत किए। वहीं RBSK की टीम ने अपना सहयोग दिया। छात्रों को निरंतर दांत साफ करने के लिए टूथ ब्रश और टूथ पेस्ट वितरीत किए गए।
शिवीर में प्राधानाचार्य मनोहर सिंह नेगी, सुरेश चंद्र जोशी, डॉ0 ज्योति भट्ट, नरेन्द्र कार्की, ममता मिश्रा, प्रवीन भट्ट, अमित बिष्ट, प्रेम बल्लभ भट्ट, चन्द्रमोहन लडवाल, हरिश पांडेय, हरिश भट्ट, उपस्थित रहे।