चंडीगढ़ः दस साल की बच्ची से लेकर 45 साल की महिला तक को किस समय सेनेटरी पैड(sanitary pad) की जरूरत पड़ जाए यह कोई नहीं जानता है। ऐसे में अगर उनके पास फर्स्ट ऐड किट फॉर वीमेन(First aid kit for Women) होगी तो उन्हें उन जरूरी दिनों में इंमरजेंसी के दौरान कहीं झांकना नहीं पड़ेगा और न ही अपने काम के स्थान पर शर्मसार होना पड़ेगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ(save daughter teach daughter), पीरियड चार्ट, पेड मित्र गाली बंद घर , लाडो गो ऑनलाइन , सेल्फी अगेंस्ट डॉवरी और सेल्फी विद डॉटर जैसे सैकड़ों अभियानों का आगाज कर चुके राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा प्रशंसा प्राप्त सुनील जागलान(Sunil Jaglan) ने महिलाओं से जुड़े एक नए अभियान फर्स्ट ऐड किट फॉर वीमेन(First aid kit for Women) की शुरुआत की है। हरियाणा के गुरुग्राम, नूंह, जींद आदि जिलों से इस अभियान की शुरूआत की गई है। जिसे बाद में न केवल हरियाणा बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों तक पहुंचाया जाएगा।
जागलान के अनुसार यह बहुत पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी, फर्स्ट ऐड किट(First aid kit for Women) इमरजेंसी के लिए होता है और पीरियड(Period) किसी भी महिला को कभी भी हो सकते हैं इसलिए फर्स्ट ऐड में सेनेटरी नैपकिन(sanitary napkin) होना भी बहुत जरूरी है। जागलान ने बताया, पीरियड से जुड़े संकोच अभी भी दूर नहीं हुए है। सरकारें भी इसके बारे में केवल ‘विश्व मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे’(World Menstrual Hygiene Day) जैसे अवसरों पर ही बात करती है, जबकि इन संवेदनशील विषयों पर हर पल बात करने की जरूरत है।
सुनील और उनकी टीम ने मिलकर कुल 500 फर्स्ट ऐड किट तैयार किए हैं, जिन्हें फिलहाल हरियाणा में बांटा जाएगा और फिर धीरे-धीरे इस अभियान को अन्य राज्यों में भी चलाया जाएगा। जागलान ने बताया कि वह अपने साथी युवाओं को इस बात के लिए तैयार कर रहे हैं कि वह अपनी गाड़ियों में फर्स्ट ऐड किट फॉर विमेनFirst aid kit for Women) में सेनेटरी पैड को शामिल करें। जागलान ने बताया, वह हर समय अपने साथ गाड़ी में इस तरह की किट रखते हैं, जो भी परिचित मिलता है उसे इस अभियान के बारे में बताकर गाड़ी में किट रखवाते हैं। सुनील के अनुसार 500 लोगों को सेनेटरी पैड वाले किट देते हुए उन्होंने अपने परिवार और अन्य लोगों को भी गाड़ी में सेनेटरी नैपकिन रखने के लिए जागरूक करने को कहा है।
क्या होगा किट में
फर्स्ट ऐड के सामान के अलावा हर किट में सेनेटरी पैड साथ में पीरियड चार्ट भी सेल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन द्वारा दिया जाएगा ।
कहां से आया आइडिया
जागलान ने बताया , उन्हें गाड़ी में पैड रखने का आइडिया अपनी बेटियों के कारण आया। पीरियड एक नेचुरल चीज है,जब हम अपनी बेटियों या घर की किसी भी महिला के साथ सफर करते हैं तो उन्हें कभी भी सेनेटरी नैपकिन की जरुरत पड़ सकती है। इसलिए मुझे लगा कि अपनी गाड़ी में पैड रखने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरुरी है।
प्रधानमंत्री करें अपील तो देश में आएगी महिला क्रांति
सुनील जागलान द्वारा शुरू किए सेल्फी विद डॉटर अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) अपने कई कार्यक्रमों के माध्यम से सराह चुके हैं। जागलान के अनुसार ‘अगर प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में बात करेंगे तो ये अभियान बड़ा और कारगर हो जाएगा। इससे देश की आधी आबादी को लेकर नई क्रांति आएगी।