उत्तरकाशीः पुरोला विधायक दुर्गेश्वर(Dugeshwar Lal) लाल ने शनिवार को जरमोला स्थित राजकीय उद्यान एवं माली प्रशिक्षण केंद्र(Government Garden and Gardener Training Center) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां जम्मू-कश्मीर की फर्म के माध्यम से लगाए गए हजारों सेब पौध की नर्सरी तथा फलदार सेब प्लांट में हो रहे कार्यों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फर्म पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे जरमोला उद्यान केंद्र(Jarmola Garden Center) में सेब के पौधों के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है और लाखों का बजट ऐसे ठिकाने लगा दिया गया है। विधायक ने जम्मू-कश्मीर की फर्म पर उद्यान केंद्र के क्लाइमेट, मिट्टी आदि की जांच करे बगैर नर्सरी एवं सेब प्लांट लगाने के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार न देकर बाहरी राज्य जम्मू-कश्मीर की फर्म को काम देने पर विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे सीएम से बात करेंगे। भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी अधिकारी, फर्म, ठेकेदार को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जरमोला स्थित उद्यान में भारत ट्रेडर्स के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की एक फर्म को सेब नर्सरी तथा सेब प्लांट लगाने ठेका दिया गया है, लेकिन कार्यों में अनियमितता साफ दिखाई दे रही है।
उधर, जिला उद्यान अधिकारी एके मिश्रा का कहना है कि जरमोला राजकीय उद्यान एवं माली प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न सेब प्रजाति की 63 हजार 200 सेब नर्सरी व 3 हजार 600 फल पौधा रोपण कार्य हुआ है। भूमि समतलीकरण की राज्यस्तरीय निविदाएं दिसंबर 2022 में लगाई गई तथा जो जम्मू-कश्मीर की फर्म ने नर्सरी लगाने व फल पौधारोपण का कार्य किया है। नियमित रूप से नर्सरी व पौधों की ड्रिप सिस्टम से सिंचाई हो रही है।