The Kerala Story: द केरला स्टोरी(The Kerala Story) रिलिज होने के बाद कंट्रोवर्सी में आ गई है। फिल्म रिलिज होने के बाद पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म को पूरे राज्य में बैन कर दिया है। वहीं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने फिल्म देखने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) सेंट्रियो मॉल(Centrio Mall) में फिल्म को देखने गए उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेम चंद अग्रवाल भी फिल्म देखने गए।
उत्तराखंड में हो सकती टैक्स फ्री
उत्तराखंड में फिल्म The Kerala Story टैक्स फ्री हो सकती है। इस बारे में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज(Satpal MaharaJ) भी पहले जानकारी दे चुके हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि आज सीएम धामी फिल्म देखने के बाद फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) फिल्म The Kerala Story देखने गए। सीएम धामी के सात सेंट्रियो मॉल(Centrio Mall) में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी(Ganesh Joshi) और प्रेम चंद अग्रवाल(Prem Chand Agarwal) भी सीएम धामी फिल्म देखने गए। फिल्म देखने के बाद सीएम टैक्स फ्री करने की घोषणा कर सकते हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘द केरल स्टोरी’(The Kerala Story) फिल्म डायरेक्टर सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म की कहानी शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की तीन लड़कियों पर आधारित है। जो कि नर्स बनने का सपना लिए अपने घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं। यहां पर तीनों की मुलाकात आसिफा से होती है जो कि एक फंडामेंटलिस्ट है।
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों के साथ मिलकर इन तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश करती है। ब्रेनवॉश के बाद उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है। पूरी फिल्म लड़कियों के अपने धर्म को बदलने और फिर आईएसआईएस में जाने की कहानी को बताती है।