उत्तराखंड के जिला चिकित्सालय चम्पावत को भारत सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन.क्यू.ए.एस.) एवं लक्ष्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) National Quality Assurance Standards (NQAS) एवं लक्ष्य पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया गया है।
इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के0के0 अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी की सराहाना करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हीं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा, विभाग के लिए यह गर्व है कि चम्पावत पहाड़ी जिले के चिकित्सालय को प्रतिष्ठित एन.क्यू.ए.एस. एवं लक्ष्य पुरस्कार से नवाजा गया है।
जनपद चंपावत के जिला चिकित्सालय के 6 विभाग जिसमें ओपीडी, ब्लड बैंक, मेटरनेटी वार्ड, फार्मेसी, एवं सामान्य प्रशासन को एन.क्यू.ए.एस. व लेबर रुम को लक्ष्य पुरस्कार मिला। भारत सरकार द्वाका जिला चिकित्सालय को 4.6 लाख रुपये के तौर पर प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, वे और विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए प्रयासरत रहते हैं तथा उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी लाभार्थीयों को ज्यादा से ज्यादा मिले इसके लिए उनको समय-समय पर जागरुक किया जाता है।
जिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) पुरस्कार से सम्मानित होने पर जिला क्वालिटी कंसल्टेंट प्रवीन भट्ट ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का फल बताया। उन्होंने कहा ,उनका चम्पावत जिले के सभी चिकित्साल्यों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास रहता है। उन्होंने कहा जिला चिकित्सालय के बाद उप जिला चिकित्सालय टनकपुर और उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट को लक्ष्य पुरस्कार दिलाने के लिए वे काम कर रहे हैं।