राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के तत्वाधान में जनसंख्या स्थिरीकरण पखावाड़ा शुरू हो गया है। इस अवसर पर जनसंख्या के लिए परिवार नियोजन की स्थाई और अस्थाई सेवाओं के लाभ उठाने की अपील की गई। पखवाड़े के अंतर्गत जनपद की 75 चिकित्सक इकाईयों में परिवार नियोजन साधन भी स्थापित किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0 के0 अग्रवाल ने जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन की स्थाई और अस्थाई विधियों को अपनाने पर जोर दिया। ब्लॉक चम्पावत में पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन सेवाओं का अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प थीम के साथ जनपद के समस्थ ब्लॉकों में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुभारंभ किया गया। सीएमओ ने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत जनपद की सभी 75 चिकित्सा ईकाईयों में परिवार नियोजन स्थाई विधि साधन उपलब्ध करवाने हेतु कार्नर स्थापित किए गए हैं। ब्लाक लोहाघाट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। उन्होंने जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही परिवार नियोजन की स्थाई और अस्थाई विधि सेवाओं का लाभ उठाने की जनता से अपील की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मंजित सिंह ने कहा, जनपद में 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखावाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत समस्त चिकित्सा ईकाइयों में परिवार नियोजन सेवाएं, स्वास्थ्य शिक्षा और चिकित्सकीय परामर्श की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव पांडेय, मदन सिंह राणा, प्रविन भट्ट, कपिल लोहानी, संगीता जोशी, रवि भट्ट, नारायणी बिष्ट, मोहित मुरारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कुलदीप यादव, अमित बिष्ट, दिपक पनेरू, जगदीश जोशी, चंद्र मोहन लडवाल आदि लोग मौजूद रहे