Himachal Mandi Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस मंडी के सुंदरनगर से शिमला जा रही थी। कांगू के पास सड़क धंस गई और बस भी नीचे चली गई। इस दौरान बस मलबे के पहाड़ पर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 12 यात्री सवार थे और इस दौरान 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सड़क धंसने के कारण सुंदरनगर में सुबह-सुबह यह हादसा पेश आया है।
मंडी जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जिला में जगह-जगह पर जमीन धंसने की और भूस्खलन होने की घटनाएं पेश आ रही है जिस वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां पर सड़क का लगभग 45 मीटर हिस्सा धंस गया है। जिस वजह से यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है।
सड़क के साथ 30 फिट निचे गई बस
सड़क धंसने की वजह से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की यह बस करीब 30 फीट नीचे जा गिरी। जानकारी के अनुसार 14 लोगों में से 3 को ज्यादा गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोग और प्रशासन यात्रियों की मदद के लिए बचाव कार्य में जुट गए हैं और घायलों को सुंदर नगर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
डिप्टी CM ने चालक से बात करके जाना कुशलक्षेम
इस घटना के बाद डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने बस के चालक से बात की और कुशलक्षेम व पूरी घटना की जानकारी ली।