चम्पावतः आयुष्मान भवः अभियान के तहत जिले के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले एवं 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शनिवार को साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। गुरूवार को स्वास्थ्य मेलों में आम जनमानस द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ रक्तदान में बढ़चढ कर भाग लिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 के के अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत जनपद में 212 लोगों द्वारा भविष्य में रक्तदान किये जाने हेतु ई-रक्तकोष पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया गया 450 की आभा आई0डी0, 520 को पोषण हेतु परामर्श, 510 की उच्च रक्तचाप जाँच, 482 की मधुमेह जांच, 493 की ओरल कैंसर जांच, 126 की मोतियाबिंद जांच, 210 की टी0बी0 जांच, 139 की कुष्ठ रोग जांच तथा ई0संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 143 लोगों द्वारा लाभ लिया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य बाराकोट एंव पाटी में साप्ताहिक पी0 एच0 सी0 मेले के दौरान 330 लोगों द्वारा स्वास्थ्य मेले का लाभ लिया गया। स्वास्थ्य मेले में विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 210 लोगों की जांच की गई एवं निःशुल्क दवाएं वितरित कर उपचार किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कुलदीप यादव द्वारा जनपद के आम जनमानस से अपील की गयी कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को जनपद के हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टरों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों का अवश्य लाभ उठाऐं।