देहरादूनः शीतकालीन भेड़-बकरी चरान चुंगान मसूरी क्षेत्र के जंगलों में ग्राम जखोल धारा गांव के भेड़पालकों के 350 से अधिक बकरियों की अज्ञात बीमारी से मौत होने पर भेड़पालकों को सरकार से उचित सहायता देने के लिए पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भेड़पालकों को सरकार से उचित आर्थिक सहयोग का अनुरोध भी किया।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा, भेड़ बकरी पालन हमारे पहाड़ी क्षेत्रों का परम्परागत व्यवसाय है, कठोर परिश्रम से ही भेड़ बकरी पालन किया जाता है। वहीं इनकी आजीविका भेड़-बकरीयों पालन पर ही होती है, जिनके कारण उनकी आजीविका पर प्रहार हुआ है। उन्होंने कहा, बीते 25 दिसंबर को भेड़पालक सर्दियों में बकरियों को पहाड़ों से मैदानों को ले जा रहे थे जहां मसूरी के जंगलों में उनकी मौत हो गई है।
उन्होंने कहा,जानलेवा वायरल के कारण अभी तक लगभग 300 बकरियों की मौत हो चुकी है,विशेषज्ञ टीम द्वारा बीमारी का पता लगाने के लिए सैम्पलिंग की जा रही है जल्दी ही बीमारी पर नियंत्रण किया जाएगा, हमारी सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया है और जल्द ही भेड़पालकों को आर्थिक सहयोग मिल जाएगा जिससे उनकी आजीविका चलने में सहायता मिल जाएगी।