Mandi HRTC Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एचआरटीसी (HRTC Bus Accident) की दो बसें बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. पहला हादसा जहां करसोग में पेश आया. वहीं, दूसरे मामले में मंडी के धर्मपुर में बस खाई में गिरने से बच गई. फिलहाल, दोनों ही बसों को मौके से निकाल लिया गया है. दोनों ही बसों में 50 सवारों की जान बाल-बाल बच गई.
जानकारी के अनुसार, मंडी-करसोग सड़क मार्ग पर पंडार में एचआरटीसी की एक बस स्किड होकर पहाड़ी से टकरा गई. हालांकि, गनीमत रही की दो दर्जन से अधिक सवारियों की जान बाल-बाल बच गई. बस पहाड़ी से न टकराकर नीचे की तरफ लुढ़की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद सड़क मार्ग पर जाम लग गया. करीब 2 घंटे बाद प्रशासन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को जेसीबी की मदद से हटाया गया और मार्ग बहाल किया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे तार बिछाने का कार्य चल था और इस कारण मिट्टी के बीच बस स्किड हो गई और पहाड़ी के साथ जा टकराई. यह बस रामपुर से रिवालसर जा रही थी. बस में करीब दो दर्जन से अधिक सवार थे. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में सभी सवारियां सुरक्षित हैं और बस को सड़क मार्ग से हटा दिया गया है.
सरकारी बस मलबे में धंसकर खाई में गिरने से बच गई
मंडी के ही धर्मपुर के सरकाघाट जाने वाली सड़क पर पाड़छू पुल के पास सरकारी बस मलबे में धंसकर खाई में गिरने से बच गई. गनीमत रही कि यहां मौके पर मशीनरी तैनात थी और बस को सुरक्षित निकाल लिया गया. उसके बाद यह बस सवारियों के साथ धर्मपुर के लिए रवाना हो गई. धर्मपुर डिपो की यह बस जम्मू से धर्मपुर आ रही थी और शाम करीब 7 बजे पाडछू के पास दलदल में फंस गई. यहां बारिश के कारण कीचड़ पूरी तरह से दलदल में तबदील हो गया है और लगातार वाहन हादसे का शिकार हो रह है. हालांकि, इस संदर्भ में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.