जयपुर: राजस्थान विधानसभा में विधायकों को संख्याबल 200 है लेकिन कई सालों से विधानसभा में विधायकों की संख्या 199 पर सिमटी हुई है। जब विधायकों का आंकड़ा 200 हो भी जाता है तो किसी विधायक की असमय मौत हो जाती है. और एक बार फिर राजस्थान विधानसभा 199 के फेर में फसी हुई है.. भूत-प्रेत से लेकर रहस्यमय चर्चाएं अब गर्म है
राजस्थान विधायकों की संख्या एक बार फिर अभूच पहेली बन गई है। 200 विधानसभा वाले सदन में विधायकों की संख्या एक बार फिर 199 हो गई है। कुछ दिन पहले ही सलूअर से बीजेपी विधायक अनूप लाल मीणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई… इससे 200 विधायकों वाली विधानसभा 199 विधायकों की फेर में भंस गई। पहली नजर में ये किसी के लिए सामान्य बात हो सकती है। लेकिन बीते 23 (तेईस) सालों से रहस्यमय सहयोग राजस्थान विधानसभा में लगातार बरकरार है।
पिछले साल जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए तो 199 सीटों पर ही मतदान हुआ। करनपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार से कांग्रेस उम्मीदवार की मौत हो गई थी और आखरी मौके पर करनपुर में चुनाव स्थगित करना पड़ा । साल 2021 में राजस्थान का ये विधानसभा भवन बनकर तैयार हुआ। माना जाता है कि तब से विधानसभा में विधायकों का आंकड़ा 200 की वजह 199 पर अटका है। जब भी 200 विधायक पूरे होते हैं। तो किसी ना किसी विधायक का असमय मौत हो जाती है। कांग्रेस के पूर्व विधायक ने इसके तार भूत-प्रेत से जोड़ दिए हैं।