बागेश्वर: पोस्ट ऑफिस से 32 लाख रुपये से ज्यादा की हेराफेरी करने वाला पोस्टमास्टर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पोस्टमास्टर ने बागेश्वर जिले के सिमगड़ी पोस्ट ऑफिस में कई खाताधराकों की के खाते में पैसा जमा करने के बजाय खुद गमन कर फरार किया जब खाताधारकों को पता चला तो आरोपी फरार हो गया। वहीं एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है।
जनपद बागेश्वर के सिमगड़ी पोस्ट ऑफिस में स्थानीय लोग अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए बचत खाते में जमा करते थे, लेकिन पोस्ट मास्टर ने पैसा जमा करने के बजाय अपने पास रख लेता था। और पासबुक में एंट्री कर देता था। लंबे समय तक यह सिलसिला यूं ही चलता रहा, लेकिन जब कुछ खाताधारकों ने अपने खातों को ऑनलाइन जांचा तो पता चला कि उनके खातों में पैसा जमा ही नहीं हुआ है। जिसके बाद लोगों ने शिकायत की तो पोस्टमास्टर फरार हो गया। डाक निरीक्षक अनिल कुमार व्यास ने इस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
25 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी
वहीं, जांच में खुलासा हुआ कि डाक पाल सुरेंद्र सिंह पंचवल ने पोस्ट ऑफिस की विभिन्न बचत योजनाओं के तहत करीब 59 खातों से कुल 25,66,950 रुपये का गबन किया है। इसके अलावा शाखा डाकघर सिमगड़ी की सरकारी नकदी में भी 7,01,855 रुपये की कमी पाई गई। इस तरह पोस्ट मास्टर ने लगभग 32,68,805 रुपये का हेरफेर किया। पुलिस ने सभी आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर सुरेंद्र सिंह पंचवल को गिरफ्तार कर लिया। एसपी बागेश्वर ने बताया कि अब पुलिस पोस्ट ऑफिस प्रशासन के साथ मिलकर गबन की गई राशि को खाताधारकों को वापस दिलाने के प्रयास में है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मामले में अन्य संलिप्त लोगों की जांच भी जारी है।