विकासखण्ड सभागार में वन विभाग ,राजस्व, लोनिवि,पँचायत, व्यापार संघ देवाल लोहाजंग, के अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 अगस्त से होने वाली लोकजात यात्रा को पॉलीथिन मुक्त यात्रा बनाने का निर्णय लिया गया।
जिसके लिए ग्राम सभा स्तर तक कमेटी बना दी गयी है उल्लंघन करने वालो पर जुर्माना तय किया गया है। बैठक में ये तय किया कि महिला स्वयं सहायता समूह कपड़े के बैग तैयार करेंगे ताकि उनको भी रोजगार मिल सके व लोगो को सुविधा।
साथ ही लोकजात यात्रा रूट पर रास्ते ठीक करने झाड़ियां काटने के लिए लोनिवि व जिलापंचायत को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है 15 तारिक तक रास्ते ठीक करने को कहा गया है। इस मुहिम में में आप सभी का सहयोग चाहता हूँ मुझे उम्मीद है कि देवाल को पॉलीथिन मुक्त करने में आप अपना योगदान देंगे ।।