हल्द्वानी: सड़क टूटने से डहरा, अमिया, पसोली, जमरानी, पिनरो समेत कई गांवों का हल्द्वानी शहर से संपर्क टूट गया है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। वहीं, स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा गांव वालों को खाद्य सामग्री लाने के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क टूटने से 10 ग्राम सभाओं का मुख्य शहर से संपर्क टूट गया है। इन ग्राम सभाओं में करीब 20 हजार की आबादी रहती है।
आवागमन ठप होने से गांव के लोग परेशान हैं, जिन्होंने जिला प्रशासन से जल्द सड़क ठीक करने की गुहार लगाई है। स्थानीय निवासी मोहन चंद्र आर्य ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक सड़क टूट गई। हालांकि दोपहिया वाहन जान जोखिम में डालकर सड़क से आवाजाही कर रहे हैं। उनका कहना है कि 20 हजार की आबादी यहां रहती है और इस मार्ग को जल्दी ठीक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और खाद्यान्न की भी दिक्कत हो रही है।
स्थानीय निवासी दीपक चंद्र पांडे का कहना है कि यहां करीब 10 ग्राम सभा हैं। इस सड़क के टूटने से आबादी का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है। रात में लगातार तेज बारिश होने की वजह से यह रोड अचानक धंस गई, जिससे यहां की सभी ग्राम सभाओं का संपर्क हल्द्वानी शहर से टूट गया है।
हल्द्वानी के एसडीएम ने कही ये बात
हल्द्वानी के एसडीएम मनीष कुमार ने इस बारे में कहा कि हमने इस मामले में अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। जल्द ही सड़क सुधार का काम शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति क्षतिग्रस्त मार्ग से आवाजाही न करें।