देहरादून: बहनों की रक्षा करना व उन्हें समाज की हर बुराईयों से सुरक्षा प्रदान करने को और देश भर में मनाए जाने वाले रक्षा बंधन के त्योहार पर बुधवार को देहरादून जनपद की तिब्बती महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SSP) दलीप सिंह कुंवर(Dilip Kunwar Singh) की कलाई पर रखी बांधकर उनसे जनपद की सभी महिलाओं के मान-सम्मान के प्रति पुलिस सदैव कर्तव्यबद्ध और आम जनता की सुरक्षा का तोहफा मांगा।
भाई बहन के परस्पर प्रेम को प्रदर्शित करता त्योहार रक्षा बंधन गुरुवार को समस्त देश मे मनाया जाना है, जिसपर देहरादून जनपद की सुरक्षा को अपनी पुलिस टीम के साथ नया आयाम और प्रतिबद्ध जाहिर करने को जनता द्वारा पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर की प्रशंसा की गई है, तो वहीं जनपद की तिब्बती महिलाओं द्वारा पुलिस कप्तान का आभार व्यक्त करने को स्वयं आरती की थाल व राखी लेकर उनके कार्यालय पहुंची।
सहस्त्रधारा के तिब्बती कॉलोनी निवासी 12 महिलाओं के समूह सहित कारगी चौक स्थित एक एनजीओNGO) की संचालिका वंदना रावत(Vandna Rawat) द्वारा बारी-बारी से पुलिस कप्तान के हाथ पर राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई और जनपद को सुरक्षित, अपराध मुक्त बनाए जाने का तोहफा मांगा।
जिसके प्रतिउत्तर में पुलिस कप्तान द्वारा उक्त सभी महिलाओं के माध्यम से जनपद की सभी महिलाओं व हर जन की सुरक्षा को खाकी को प्रतिबद्ध बताया और उन सभी की हर सहायता,सुरक्षा को पुलिस को परस्पर मुस्तैद रहने का वादा किया।